RTPS Bihar – जाति, आय, आवास ऑनलाइन आवेदन, serviceonline.bihar.gov.in

By Shyam Prakash

Updated on:

RTPS Bihar - आय, जाति, निवास आवेदन,

RTPS Bihar, बिहार राज्य द्वारा शुरू की गई, एक ऑनलाइन ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा है. अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं, और आपको अपने कई सारे जरूरी कार्यों के लिए काफी सारे प्रमाण पत्र और अन्य सरकारी दस्तावेजों को बनवाना चाहते हैं, तो आप RTPS के Service Online Bihar पोर्टल की मदद से आसानी से बना सकते हैं.

आज हम इस लेख के जरिए आपको इस पोर्टल – serviceonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध सभी महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी के साथ-साथ इसके लॉगिन प्रक्रिया और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आदि के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे। ऐसे में पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

आधिकारिक पोर्टलरजिस्ट्रेशन & लॉग इनसर्टिफिकेट डाउनलोड

प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन

आपको बता दें, कि बिहार राज्य में बनने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रमाण-पत्र जैसे- आय, जाति, निवास, आचरण, EWS प्रमाण-पत्र को अब RTPS के अंतर्गत आने वाले Service Online Bihar पोर्टल – https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर बनाया जाएगा, इसे पहले इन्हें https://rtps.bihar.gov.in/ पोर्टल के माध्यम से बनाया जाता था.

आवासीय (निवास) प्रमाण-पत्र का निर्गमन

अंचल स्तर पर (Block Level – RO) अनुमंडल स्तर पर (Sub-Division Level – SDO) जिला स्तर पर (District Level -DM)

जाति प्रमाण-पत्र का निर्गमन

अंचल स्तर पर (Block Level – RO) अनुमंडल स्तर पर (Sub-Division Level – SDO) जिला स्तर पर (District Level -DM)

आय प्रमाण-पत्र का निर्गमन

अंचल स्तर पर (Block Level – RO)अनुमंडल स्तर पर (Sub-Division Level – SDO)जिला स्तर पर (District Level -DM)

नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण-पत्र का निर्गमन (बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ)

अंचल स्तर पर (Block Level – RO)अनुमंडल स्तर पर (Sub-Division Level – SDO)जिला स्तर पर (District Level -DM)

नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण-पत्र का निर्गमन (केंद्र सरकार के प्रयोजनार्थ)

अंचल स्तर पर (Block Level – RO)अनुमंडल स्तर पर (Sub-Division Level – SDO)जिला स्तर पर (District Level -DM)

EWS के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र का निर्गमन

अंचल स्तर पर (Block Level – RO)अनुमंडल स्तर पर (Sub-Division Level – SDO)जिला स्तर पर (District Level -DM)

श्रम संसाधन विभाग

बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना हेतु आवेदन

गृह विभाग

आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन

जाति प्रमाणपत्र की जानकारी

बिहार सरकार और अन्य राज्य सरकारों द्वारा जारी किया जाने वाला जाति प्रमाणपत्र दरअसल एक ऐसा दस्तावेज होता है जो किसी भी उम्मीदवार की जाति का सर्टिफिकेट होता है। इसकी मदद से उस उम्मीदवार को राज्य में आरक्षण संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाता है।

ऐसे में बिहार राज्य भर में जो भी लोग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित हैं, वे अपना जाति प्रमाण पत्र के लिए बिहार आरटीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बिहार आरटीपीएस से जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होगी, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

बिहार में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

  • पहचान पत्र: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या पैन कार्ड
  • पते का प्रमाण पत्र: पते के प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आवासीय प्रमाण पत्र ,किराया पर्ची या बिजली बिल का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी: जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके लिए आवश्यक नहीं।

आय प्रमाणपत्र की जानकारी

बिहार राज्य के निवासियों हेतु बिहार राज्य सरकार आय प्रमाण पत्र जारी करती है, जो सभी स्रोतों से किसी व्यक्ति की वार्षिक आय का एक सर्टिफिकेट होता है। आय प्रमाण पत्र बहुत महत्वपूर्ण है, और यह विभिन्न सरकारी कार्यों के लिए बेहद ही आवश्यक है। RTPS पोर्टल – rtps.bihar.gov.in के जरिए बिहार राज्य के निवासी आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र या मार्कशीट),
  • आवेदक का राशन कार्ड,
  • आवासीय प्रमाण,
  • आय विवरण (मासिक वेतन, वेतन पर्ची)

निवास प्रमाणपत्र की जानकारी

निवास प्रमाण पत्र राज्य के नागरिको के वहाँ के स्थायी निवासी होने का प्रमाण होता है। पानी और बिजली के कनेक्शन लेने के लिए, निवास प्रमाण की आवश्यकता होती है, सरकारी नौकरियों के लिए भी प्राधिकरण उम्मीदवार के निवास प्रमाण पत्र की मांग करता है। बिहार आरटीपीएस सेवा निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हेतु सभी नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करती है।

निवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड,
  • मतदाता पहचान पत्र,
  • राशन पत्रिका,
  • पैन कार्ड.

प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट – https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर विजिट करें।
  • वहाँ सबसे ऊपर ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर क्लिक करें।
RTPS Bihar
  • अगर आप आय, जाति और निवास आदि या अन्य प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप नीचे इमेज में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
  • अब आप अपने सुविधानुसार प्रमाण पत्र का स्तर चुनकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की स्थिति

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “नागरिक” अनुभाग पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसे विकल्प आएंगे।

Aplication Status
  • ऊपर दिए गए विकल्पों में “आवेदन की स्थिति” लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन की स्थिति पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।
RTPS 2
  • यहाँ आप मांगी गई जानकारियों को भरकर आवेदन के स्थिति की जाँच कर सकते हैं।

RTPS Bihar पोर्टल के उद्देश्य क्या है?

ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना (NeGP) के तहत राज्य श्रेणी का एक मिशन मोड प्रोजेक्ट है। RTPS बिहार, भी इस परियोजना के तहत लांच किया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य नागरिकों और व्यवसाय को उनके दरवाजे पर सरकारी सेवा प्रदान करना है।

ऐसे में अब बिहार राज्य के निवासियों को घर बैठे प्रमाणपत्रों और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ, इस पोर्टल के जरिए मिल सकेगा, इसके लिए राज्य के निवासी घर बैठे अपने कम्प्यूटर या स्मार्टफोन की मदद से इन सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन सभी सेवाओं के लिए अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर भी विजिट कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन और लॉग इन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप आधिकारिक पोर्टल – https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.
  • इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा, अब आप यहाँ दाहिनी तरफ नागरिक अनुभाग में मौजूद खुद का पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा, जहाँ आप अगर पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर सकते हैं.
  • इसके अलावा अगर आप एक रजिस्टर्ड यूजर नहीं हैं, तो आप नीचे दिए गए विकल्प Sign up for MeriPehchan के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा, जहां आप मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें.

💡उपरोक्त सभी जानकारियों को भलीभांति दर्ज करने के बाद नीचे दिए गए, रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक कर दें, इस तरह से आपकी RTPS बिहार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.

Related Post

SBI Clerk Mains Result 2025

State Bank of India SBI Junior Associates Customer Support and Sales Recruitment 2024 Pre Exam Result, Mains Exam Result 2025 for 13735 Post State Bank of India SBI has ...

RTPS Bihar – आय, जाति, निवास आवेदन, प्रमाणपत्र डाउनलोड

RTPS (Right to Public Service) बिहार (serviceonline.bihar.gov.in) एक सरकारी सेवा पोर्टल है जो बिहार राज्य के नागरिकों को विभिन्न सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करता है। लोक सेवाओं का अधिकार ...

Leave a Comment